More
    HomeHindi Newsलॉर्ड्स टेस्ट मैच में 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर...

    लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़कर एटकिंसन ने रचा इतिहास

    इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। जो रूट के बाद एटकिंसन भी इस टेस्ट मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड की पारी 427 रनों पर समाप्त हो गई है। और इस शतक के साथ ही गस एटकिंसन ने भी इतिहास रच दिया है।

    सिर्फ 115 गेंद में जड़ दिए 118 रन

    इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन इंग्लैंड के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है। इसी के साथ एटकिंसन इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक लगाया है। उनसे पहले रे इलिंगवर्थ, गुब्बी एलन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ही इंग्लिश टीम के लिए यह कारनामा किया था।

    एटकिंसन की बात की जाए तो चाहे फर्स्ट क्लास क्रिकेट हो या फिर टेस्ट क्रिकेट हो यह उनका पहला शतक है। और वह इंग्लैंड के पांचवें ऐसे क्रिकेटर बने हैं जिनका शतक सीधा टेस्ट फॉर्मेट में आया है यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments