More
    HomeHindi NewsDelhi Newsआतिशी के धरने को बताया नौटंकी.. डॉक्टर यह बताना भूला तो उठे...

    आतिशी के धरने को बताया नौटंकी.. डॉक्टर यह बताना भूला तो उठे सवाल

    दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन का आज चौथा दिन। आप ने एक्स हैंडल पर वीडियो जारी कर कहा कि चौथे दिन आतिशी का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। वजन और ब्लड प्रेशर तो कम हो ही रहा है, कीटोन लेवर आज भी पॉजिटिव है। ब्लड प्रेशर जहां 110/70 है तो वजन 63.6 है, कीटोन लेवल (+)1.5 पर है। आप ने कहा कि डॉक्टर ने मंत्री आतिशी की तबीयत को देखकर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, लेकिन आतिशी अपनी जान को ख़तरे में डाल कर दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाने की लड़ाई में डटी हुई हैं।

    हरियाणा पर फिर मढ़ा दोष

    आतिशी ने वीडियो जारी कर कहा कि दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के हक़ का 100 एमजीडी अर्थात 46 करोड़ लीटर से ज़्यादा पानी रोक रखा है। यह एक दिन में 28 लाख से ज़्यादा लोगों के काम आता है। मेरा यह अनिश्चितकाल अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक हरियाणा सरकार इन 28 लाख लोगों के हक़ का पानी नहीं छोड़ देती है। मेरा स्वास्थ्य कितना भी बिगड़ जाए लेकिन मैं दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूँगी।

    हद दर्जे के नौटंकी लोग हैं

    एक्स पर एक यूजर दीवान ने वीडियो जारी कर कहा कि डॉक्टर यह बताना भूल गया था कि आतिशी का कीटोन लेवल बढ़ गया है। फिर आतिशी ने खुद डॉक्टर को बुलाकर बताया कि कहो कि कीटोन लेवल लगातार बढ़ रहा है। इस पर डॉक्टर ने फिर माइक थामा और अपडेट दिया। इस पर यूजर्स अब मजे ले रहे हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments