भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। क्योंकि पर्थ टेस्ट मैच जहां भारत ने जीता तो वहीं एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराते हुए सीरीज को बराबर कर लिया है। और अब यहां से दोनों टीमों की निगाहें ब्रिस्बेन में बढ़त लेने पर है।
लेकिन इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर बड़ा सवाल बना हुआ है। क्योंकि रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। पारी में रोहित ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी और दूसरी पारी में भी रोहित शर्मा नंबर 6 पर ही बल्लेबाजी करने आए थे। क्योंकि केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी। क्योंकि कई सारे पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि रोहित शर्मा को अपने पुराने नंबर यानि ओपनिंग पर बल्लेबाजी करने आना चाहिए इससे रोहित शर्मा बड़ी पारी खेल सकते हैं।
क्या रोहित शर्मा को फिर करना चाहिए पारी की शुरुआत?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जो टेस्ट क्रिकेट में पुनर्जन्म हुआ था वह ओपनिंग बल्लेबाजी से ही हुआ था। साल 2018 -19 में विराट कोहली ने रोहित शर्मा को ओपनिंग कराने का फैसला किया और इस जगह पर रोहित शर्मा काफी ज्यादा सफल भी हुए। इससे पहल रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा स्ट्रगल करते थे लेकिन ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने टीम इंडिया के लिए काफी रन बनाए हैं। ऐसे में हो सकता है रोहित शर्मा ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं।