इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इस वक्त इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। क्योंकि इंग्लैंड की टीम के पास कुल मिलाकर दूसरा दिन खत्म होने तक 256 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैंड की पहली पारी 427 रनों पर खत्म हुई थी तो जवाब में पहली पारी में श्रीलंका की टीम 196 रनों पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका की टीम के लिए असिता फर्नांडो ने गेंदबाजी में किया कमाल
श्रीलंका की टीम के नए स्टार गेंदबाज फर्नांडो श्रीलंका के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लॉर्ड्स में एक टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले पूर्व गेंदबाज रमेश रत्नायके ने ये कमाल किया था। , जिन्होंने 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 69 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले थे।
असिता फर्नांडो ने पहले टेस्ट मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी लेकिन नतीजा श्रीलंका की टीम के पक्ष में नहीं जा सकता था। यहां भी ऐसा लग रहा है कि नतीजा श्रीलंका के पक्ष में शायद ही जाए, लेकिन फर्नांडो इस वक्त शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और श्रीलंका की टीम को एक बेहतरीन तेज गेंदबाज भी मिल गया है।