क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि एशिया कप 2025 के लिए भारतीय और पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली बाकी छह टीमों का स्क्वॉड अभी जारी नहीं हुआ है। इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा।
भारत और पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी अपनी टीम का एलान कर दिया है।
कहां और कब खेले जाएंगे मैच?
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में किया जाएगा। सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग।
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा, जबकि क्रिकेट जगत जिस महामुकाबले का इंतजार कर रहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच वह मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे।