More
    HomeHindi Newsएशिया कप विवाद: मोहसिन नकवी खुद ट्रॉफी सौंपने पर अड़े, ICC बैठक...

    एशिया कप विवाद: मोहसिन नकवी खुद ट्रॉफी सौंपने पर अड़े, ICC बैठक में सुलझेगा मामला?

    एशिया कप 2025 का फाइनल जीते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन चैंपियन भारतीय टीम को अभी तक उसकी ट्रॉफी नहीं मिली है। इस विवाद की मुख्य वजह एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का अड़ियल रवैया है।

    सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम ने फाइनल के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी को अपने साथ लेकर चले गए थे, जो इस समय दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में बंद है।

    नकवी की मांग और बीसीसीआई का रुख:

    बीसीसीआई के बार-बार पत्र लिखे जाने के बावजूद, मोहसिन नकवी अपनी जिद पर अड़े हैं। नकवी का कहना है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि या खिलाड़ी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय आकर उनसे व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी ले जाए। नकवी ने इसके लिए 10 नवंबर को एक समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव भी रखा है।

    वहीं, बीसीसीआई ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से स्पष्ट इनकार कर दिया है। भारतीय बोर्ड का मानना है कि नकवी को ट्रॉफी भारत को सौंप देनी चाहिए।

    आईसीसी बैठक में हो सकता है फैसला:

    दोनों बोर्डों के बीच गतिरोध बने रहने के कारण अब इस मामले के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) तक पहुंचने की पूरी संभावना है। आईसीसी बोर्ड की तिमाही बैठक 4 से 7 नवंबर तक दुबई में होनी है। बीसीसीआई इस बैठक में इस असामान्य और अभूतपूर्व विवाद को मजबूती से उठा सकता है।

    बीसीसीआई को इस मामले में श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी समर्थन मिल चुका है। ऐसे में, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आईसीसी की बैठक में इस ट्रॉफी विवाद पर क्या फैसला लिया जाता है और भारत को उसकी जीत की ट्रॉफी कब मिलती है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments