Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsरिकॉर्ड बनाने के चक्कर में अश्विन से नहीं हो सकी अच्छी गेंदबाजी,...

रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में अश्विन से नहीं हो सकी अच्छी गेंदबाजी, पूर्व खिलाड़ी ने उठाए सवाल

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 106 रनों से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जहां जसप्रीत बुमराह ने पूरे मैच में 9 विकेट हासिल किये तो रविचंद्रन अश्विन पूरे मुकाबले में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर सके। और वह तीन विकेट उन्हें दूसरी पारी में मिले।

रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी को लेकर इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बड़ा बयान दिया है। और साथ ही उनकी गेंदबाजी पर भी सवाल उठा दिए हैं। केविन पीटरसन ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन का ध्यान रिकॉर्ड की तरफ था इस वजह से वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके।

केविन पीटरसन ने कहा कि “अश्विन केवल अपने रिकॉर्ड की तरफ भाग रहे थे। इसी वजह से वो उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए जितनी उन्हें करनी चाहिए थी। कुछ एक मौकों पर ही उनकी गेंदबाजी अच्छी रही। मेरे हिसाब से ऑफ स्टंप के बाहर वो ज्यादा खतरनाक थे। उन्हें राउंड द विकेट गेंदबाजी करनी चाहिए थी जबकि उन्होंने बहुत ज्यादा ओवर द विकेट गेंदबाजी की। अश्विन को अपने निजी प्रदर्शन को छोड़कर टीम पर ध्यान देना चाहिए था। वो काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं और उन्हें रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ एक विकेट चाहिए। 500 विकेट हासिल करते ही वो काफी रिलैक्स हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments