इस वक्त टेस्ट क्रिकेट का मजेदार सीजन जारी है। भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है तो वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच भी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े हुए दिलचस्प आंकड़े जैसे सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट के बारे में बताते जा रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नैथन लॉयन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं रविचंद्रन अश्विन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात की जाए तो नैथन लॉयन सबसे आगे हैं। नैथन लॉयन 187 विकेट अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल कर चुके हैं। तो वहीं दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है जिनके 180 विकेट हो चुके हैं।
अब रविचंद्रन अश्विन को 27 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच खेलने उतरना है। अगर रविचंद्रन अश्विन इस मुकाबले में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो नैथन लॉयन के अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में पीछे छोड़ देंगे और पहले नंबर पर आ जाएंगे।
रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो इस वक्त रविचंद्रन अश्विन अपनी पूरी लय में दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि चेन्नई टेस्ट मैच मैच में अपने बल्ले से उन्होंने शतक भी जड़ा था और उसके बाद दूसरी पारी में 88 रन लेकर 6 विकेट भी हासिल किये ऐसे। में अश्विन कानपुर टेस्ट में अश्विन लॉयन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।