राजस्थान के जालोर से कांग्रेस उम्मीदवार और बेटे वैभव गहलोत की हार पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ने कहा कि यह काफी मुश्किल सीट थी। पिछले 20 साल से हम उस सीट को नहीं जीत रहे थे। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम मैदान में मजबूती से खड़े रहें, चाहें जीतें या हारें। हमें शुरुआत से पता था कि सीट बहुत मुश्किल है। देश, प्रदेश और कांग्रेस के जो हालात हैं उसे भापकर वैभव गहलोत ने वहां से चुनाव लडऩे का फैसला किया।
अशोक गहलोत के बेटे वैभव की हार.. यह बताया हार का कारण
RELATED ARTICLES