More
    HomeHindi Newsएशेज: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट 8 विकेट से जीता, सीरीज में 2-0...

    एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन टेस्ट 8 विकेट से जीता, सीरीज में 2-0 की बढ़त!

    ऑस्ट्रेलिया टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड को एशेज सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। यह मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट के रूप में खेला गया।स्टार्क और नेसर का धमाकेदार प्रदर्शनऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और माइकल नेसर का प्रदर्शन लाजवाब रहा।मिचेल स्टार्क ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट झटके और बल्ले से महत्वपूर्ण 77 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को पहली पारी में बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई।माइकल नेसर भी शानदार रहे, खासकर दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में सिमट गई।मैच का संक्षिप्त लेखा-जोखा

    टीमपहली पारीदूसरी पारी
    इंग्लैंड334 रन (जो रूट: 138 नाबाद)241 रन (बेन स्टोक्स: 50)
    ऑस्ट्रेलिया511 रन (स्टार्क: 77, एलेक्स कैरी: 63)2

    इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान जो रूट ने बेहतरीन 138 रन (नाबाद) बनाकर ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 6 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों की बढ़त हासिल की।

    ​आसान लक्ष्य, तेज जीत

    ​इंग्लैंड की दूसरी पारी माइकल नेसर (5 विकेट) और स्टार्क (2 विकेट) की घातक गेंदबाजी के सामने 241 रनों पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 65 रनों का मामूली लक्ष्य मिला।

    ​ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन दूसरी पारी में यह लक्ष्य मात्र 10 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को छक्का जड़कर जीत दिलाई। इस दौरान ट्रैविस हेड ने 22 और जेक वेदरएल्ड ने नाबाद 17 रन बनाए।

    ​मिचेल स्टार्क को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने अब सीरीज में मजबूत पकड़ बना ली है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments