Monday, July 8, 2024
HomeHindi NewsBusinessआर्डर मिलते ही खुल गई कम्पनी की किस्मत,शेयर खरीदने टूटे निवेशक

आर्डर मिलते ही खुल गई कम्पनी की किस्मत,शेयर खरीदने टूटे निवेशक

कंपनी को बड़ा प्रोजेक्ट मिला तो निवेशक शेयर खरीदने के लिए टूट पड़े। ये हुआ है एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड में जहाँ के शेयरों में आज मंगलवार को लगभग 10% की तेजी हुई। कंपनी के शेयर आज 169.20 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। कंपनी ने कहा कि उसे नवी मुंबई में तलोजा स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी सॉल्यूशन परियोजना के लिए ₹190 करोड़ के ऑर्डर मिला है।

आर्डर के बदला हुआ फायदा

ऑर्डर डिटेल के अनुसार, एलाइड डिजिटल सर्विसेज महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगमों के प्रधान कार्यालय के साथ-साथ औद्योगिक टाउनशिप में एक इंटिग्रेटेड कमांड और कंट्रोल केंद्र (आईसीसीसी) की स्थापना में शामिल होगी। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि यह सॉफ्टवेयर क्लाउड-आधारित डेटा सेंटर या डिजास्टर रिकवरी सिस्टम के साथ इंटिग्रेटेड होगा। एमआईडीसी तलोजा स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी परियोजना में अत्याधुनिक सीसीटीवी-आधारित निगरानी सिस्टम की तैनाती भी शामिल है, जो सुरक्षा और निगरानी क्षमताओं को बढ़ाएगी। इस परियोजना को 18 महीने की अवधि में एग्जिक्यूट किया जाएगा। इसके बाद 60 महीने का संचालन और मेंटनेंस फेज होगा।

कंपनी का 14वा आर्डर

यह कंपनी का 14वां ऐसा ऑर्डर है जो टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग आदि पर फोकस है। इसके जरिए कंपनी क्लाउड इंटीग्रेशन और साइबर सिक्योरिटीज टेक्नोलॉजी में अपना दबदबा बढ़ाना चाहती है। इसके साथ ही एलाइड डिजिटल सर्विसेज ने कहा कि कंपनी व्यापक भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) बनाने के लिए ड्रोन-आधारित उडी मैपिंग तकनीक का उपयोग करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments