More
    HomeHindi Newsऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही हर अखबार में कोहली का क्रेज, इस मामले में...

    ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही हर अखबार में कोहली का क्रेज, इस मामले में क्यों विराट हैं कोहली

    भारतीय मीडिया में इस वक्त विराट कोहली की खराब फॉर्म का बाजार पूरी तरह से गर्म है। भारतीय अखबारों में और मीडिया में इस वक्त सिर्फ विराट कोहली की खराब फॉर्म के चर्चे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया थोड़ी अलग है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के हर अखबार में ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली छा गए हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी अखबारों में विराट कोहली फ्रंट पेज पर दिखाई दे रहे हैं और उसमें एक शब्द जोड़ा गया है जिसमें लिखा गया है कि भारत का सबसे बड़ा सुपरस्टार ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया है।

    ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का किया जाता है भरपूर सम्मान

    दरअसल कहा जाता है कि जब भी भारत की टीम या कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है तो वहां पर ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 11 खिलाड़ियों से नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 12 खिलाड़ियों से टीम की टक्कर होती है। क्योंकि हमेशा ऑस्ट्रेलिया टीम का 12वा खिलाड़ी उनका मीडिया होता है। लेकिन विराट कोहली ने पिछले कुछ दौरे में दमदार प्रदर्शन की दम पर वो पकड़ वो सम्मान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जाकर हासिल किया है जो भारत के बेहद कम ही खिलाड़ियों को मिल सका है। क्योंकि सिर्फ 13 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया में जाकर 6 टेस्ट शतक जड़ देना और एक ही दौरे पर चार टेस्ट शतक जड़ देना यह भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

    विराट कोहली का आक्रामक रवैया ऑस्ट्रेलिया को करता है परेशान

    2011 में जब पहली बार युवा विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने गए थे तभी से यह पता चल गया था कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में शांत रहकर क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह उन्हें इस तरह से क्रिकेट खेलने दिखाई देंगे जिस तरह से क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मशहूर है और विराट कोहली ने ऐसा ही किया था।

    सबसे पहले तो मिडिल फिंगर ऑस्ट्रेलिया फैंस को दिखा देना उसके बाद पर्थ में 75 रनों की पारी खेल देना। एडिलेड में अगले टेस्ट मैच में शतक जड़ देना यह एक इंडिकेशन था कि एक खिलाड़ी भारत का ऐसा आने वाला है जो ऑस्ट्रेलिया में खामोश रहकर क्रिकेट नहीं खेलने वाला है। और उसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में रनों का अंबार लगाना शुरू कर दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अंदर एक डर का माहौल भी पैदा कर दिया।

    विराट कोहली रविवार की शाम ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में पहुंच गए हैं और अब ऑस्ट्रेलिया के तमाम मीडिया अखबारों में विराट कोहली फ्रंट पेज पर दिखाई दे रहे हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि भारत की टीम के सबसे बड़े सुपरस्टार वही है। भले ही विराट इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में ना हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम जानती है कि अगर विराट कोहली को खामोश रखना है तो वह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर रन बनाना विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से बेहतर आता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments