आखिरकार अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आने वाले चुनाव नहीं लडऩे का फैसला कर लिया। उन्होंने अगले उम्मीदवार के तौर पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है। डेमोक्रेटिक पार्टी के नियमानुसार अगले उम्मीदवार का औपचारिक ऐलान 19 से 22 अगस्त तक शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कनवेंशन में किया जाएगा। कमला हैरिस के अलावा अन्य उम्मीदवार भी अपना दावा ठोक सकते हैं। हालांकि ओबामा भी कमला हैरिस का समर्थन कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय मूल की कमला हैरिस उम्मीदवार तो बन जाएंगी, लेकिन ट्रंप से मुकाबला इतना आसान नहीं होगा। हाल ही में ट्रंप पर गोलियां चली थीं, जिसके बाद वे मजबूती से चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
सबसे खराब राष्ट्रपति हैं बाइडेन
जो बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से हटते ही रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने बाइडेन को देश के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस को हराना बाइडेन की तुलना में आसान होगा। वहीं बाइडेन ने कहा कि उन्होंने पार्टी हित और देश के हित में यह फैसला कि मैं पीछे हट जाऊं और कर्तव्यों का निर्वहन करने पर ध्यान केंद्रित करूं। अगल पोस्ट में उन्होंने कमला हैरिस का समर्थन किया।