उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने प्रयागराज को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आप प्रयागराज के बारे में दुष्प्रचार कर रहे थे। योगी ने कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि वैसी उसकी सृष्टि। कुछ लोग संसद में कह रहे थे कि महाकुंभ में हजारों लोग मारे गए हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान 28,000 लोगों को उनके परिवारों से मिलाने का काम किया गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस केवल भारत को बदनाम करना चाहती है। उनकी लड़ाई भाजपा के खिलाफ हो सकती है लेकिन कभी-कभी भाजपा के खिलाफ लडक़र वे भारत के खिलाफ हो जाते हैं।
दूसरे दिन भी आक्रामक नजर आए योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कल सदन में कहा था कि किसी ने सच कहा है कि महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला। गिद्धों को केवल लाश मिली तो सूअरों को गंदगी मिली, संवेदनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली तो आस्थावान को पुण्य मिला। योगी ने कहा कि सज्जनों को सज्जनता मिली और भक्तों को भगवान मिले। उन्होंने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला, जो कुंभ की अव्यवस्थाओं और भगदड़ में मौतों पर लगातार सवाल उठा रहे थे।