कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या कांड में न्याय की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने टॉलीगंज में विरोध प्रदर्शन किया। अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने कहा कि 16 दिन में 5 अन्य रेप की घटनाएं हो चुकी हैं। बदलापुर, असम या मुजफ्फरनगर में भी यह हुआ। मैं कोलकाता से हूं इसलिए मैं प्रशासन से जवाबदेही की मांग करूंगा। आरजी कर घटना में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा मिले। बलात्कार का कारण बनने वाली मानसिकता में व्यवस्थित बदलाव की जरूरत है। जिन्हें राजनीति करनी है वे करेंगे ही। अगर प्रशासन यह कहने लगे कि सडक़ पर प्रदर्शन कर रहे सभी लोग राजनीति से जुड़े हैं तो यह सही नहीं है। हम यहां किसी राजनीतिक बैनर तले नहीं हैं। हम यहां न्याय के लिए हैं।
संदीप घोष के आवास पहुंची सीबीआई
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के आवास पर जांच के लिए पहुंची है। सीबीआई ने कल एफआईआर दर्ज कर संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू की। उसके और अन्य आरोपियों के पॉलिग्राफिक टेस्ट की भी तैयारी हो चुकी है। सीबीआई को उम्मीद है कि पॉलिग्राफिक टेस्ट से घटना का सच सामने आएगा और इस घटना से पर्दा उठ सकेगा।