अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की कोशिश हुई है। अमेरिकी ख़ुफिय़ा एजेंसी एफ़बीआई ने कहा है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। ये कोशिश फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में हुई है। एफबीआई का कहना है कि उस समय ट्रंप 275 से 455 मीटर दूर थे। सीक्रेट सर्विस के एजेंटों को झाडिय़ों में एक राइफल की नली दिखाई दी। इसके बाद एजेंट की ओर से उस पर गोली चलाई। घटनास्थल से एके 47 जैसी एक बंदूक और स्कोप मिला है। दो बैगपैक, एक गोप्रो कैमरा भी घटनास्थल से मिला है।
झाडिय़ों से निकलते दिखा संदिग्ध
एजेंट के कई बार फायरिंग करने के बाद संदिग्ध झाडिय़ों से निकलते हुए दिखा। इसके बाद वो काले रंग की निस्सान कार में जल्दी से घुसता दिखा।चश्मदीद ने नंबर प्लेट के साथ गाड़ी की तस्वीर ली और कार को बाद में क्लब के उत्तरी हिस्से मार्टिन काउंटी में रोका गया। पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्राडशॉ ने कहा कि हमने मार्टिन काउंटी के शेरिफ आफिस को अलर्ट किया। उन्होंने गाड़ी को जैसे ही देखा, हरकत में आते हुए उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
एफबीआई ने यह कहा
यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने ट्वीट किया कि सीक्रेट सर्विस, पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक सुरक्षात्मक घटना की जांच कर रही है। यह घटना दोपहर 2 बजे से कुछ देर पहले हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं। जल्द ही और जानकारी दी जाएगी।
कभी हार नहीं मानूंगा
घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को लिखे ई-मेल में कहा कि वो सुरक्षित हैं। ट्रंप ने कहा कि मेरी रफ्तार कोई नहीं रोक सकता। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वो मामले की जांच कर रहे हैं।