More
    HomeHindi NewsEntertainmentअनंत अंबानी ने दोस्तों को दी 2-2 करोड़ की घड़ी.. लोगों को...

    अनंत अंबानी ने दोस्तों को दी 2-2 करोड़ की घड़ी.. लोगों को लगी मिर्ची

    उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी हो चुकी है, लेकिन चर्चे अभी भी हो रहे हैं। पहले तो यह चर्चा हुई कि शादी में 5000 करोड़ खर्च किए गए हैं। शादी में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और सभी पार्टियों के नेता भी पहुंचे। जाहिर सी बात है कि शादी में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए। अब चर्चा यह है कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तों को 2-2 करोड़ रुपए की घड़ी दी है।

    ये दोस्त शामिल

    अनंत अंबानी ने फिल्मी हस्तियों और अपने खास दोस्तों को बहुमूल्य घडिय़ां दी हैं। उनके दोस्तों में शाहरुख खान, रणवीर सिंह, सलमान खान और शादी में आए कुछ खास फिल्मी सितारों को ये बेशकीमती घडिय़ां दी हैं। ऐसे में अब चर्चे होने लगे हैं कि 2-2 करोड़ की ये लक्जरी घडिय़ां बेहद खास होंगी।

    यूजर्स ने ऐसे जताया दुख

    एक्स हैंडल पर इसकी चर्चाएं बेहद जोरों पर हैं कि अनंत ने ये घड़ी देकर अपने ऐश्वर्य का प्रदर्शन किया है। ऐसे में लोगों का जलना-भुनना लाजिमी है। एक यूजर ने लिखा कि एक ये दोस्त हैं जो 2 करोड़ की घड़ी दे रहे हैं, तो दूसरा हमारे दोस्त हैं जो उधार तक नहीं लौटा रहे हैं। कुछ यूजर फ्रेंडशिप बैंड को याद कर रहे हैं तो कुछ यूजर लिख रहे हैं कि काश.. हमें भी एक घड़ी दे दो तो पूरी जिंदगी कट जाएगी। कुछ ने लिखा कि बस एक दोस्त अनंत जैसा मिल जाए तो जिंदगी संवर जाए। कुछ ने लिखा कि भाई मुझे भी अपना दोस्त बना लो।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments