पंजाब के अमृतसर में 26 जनवरी को डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है। इस पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि आज पंजाब की सारी पुलिस दिल्ली में घूम रही है। यहां वोट के चक्कर में घूम रही है। आप ने सारी पुलिस दिल्ली में चुनाव करने और लोगों को डराने धमकाने के लिए झोंक दी है तो स्वाभाविक है कि वहां रक्षा सुरक्षा नहीं होगी। संदी ने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा के पास सुरक्षा देनी चाहिए थी। अरविंद केजरीवाल को न बाबा साहब के प्रति सम्मान है, ना जनता के लिए कोई संवेदनशीलता है। वो केवल और केवल एक वोटजीवी व्यक्ति है।
बीजेपी बोली-आप का चेहरा हुआ बेनकाब
अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप का चेहरा बेनकाब हो गया है। आप-दा वाले दलित विरोधी हैं। एक भी राज्यसभा का सांसद दलित नहीं है। उपमुख्यमंत्री दलित समाज से बनाने थे, लेकिन वो भी नहीं बनाया। दलित समाज से आने वाले 2 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया कि आप दलित विरोधी है। इन्होंने एक दलित महिला से टिकट देने के बदले लाखों रुपए लिए। अनुराग ने कहा कि आप के मुख्यमंत्री ने अपने गले की माला अंबेडकर के गले चढ़ा दी इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है? अब अरविंद केजरीवाल और इनकी पार्टी आरक्षण खत्म करने जा रही है।