More
    HomeHindi NewsEntertainmentहीरो से जड़ा ब्लॉउज पहनकर छा अम्बानी की बेटी,कीमत कर देगी हैरान

    हीरो से जड़ा ब्लॉउज पहनकर छा अम्बानी की बेटी,कीमत कर देगी हैरान

    जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन किसी शाही उत्सव से कम नहीं था। बॉलीवुड सितारे और अंबानी परिवार के सदस्य अपने बेहतरीन और सबसे महंगे कपड़े पहनकर समारोह में शामिल हुए। अंबानी परिवार का जलवा हर किसी ने देखा वहीँ बेटी ईशा तो अपने ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर ही छा गई।

    अरबपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने इस कार्यक्रम में बेहद ही बेशकीमती ब्लॉउज पहना था जो जड़ाऊ आभूषणों से बना था जिसमें हीरे, पन्ना, माणिक और कई अन्य कीमती पत्थर शामिल थे।

    किसने किया ड्रेस तैयार

    कई मशहूर हस्तियों के कपड़े पहनने वाले डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, संदीप ने बताया कि वह आभूषण ईशा के “निजी संग्रह” से थे। उन्होंने ने ही इसे तैयार किया है। उन्होंने कहा, “ईशा ने अपने पास मौजूद जड़ाऊ आभूषणों के सभी छोटे-छोटे टुकड़े दे दिए,” उन्होंने कहा, “वहां पोल्की, रूबी, हीरे, पन्ना ये तमाम रत्न इसमें जड़े हुए हैं। वहीँ इस ड्रेस की कीमत लाखो में बताई जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments