More
    HomeHindi NewsBusinessअम्बानी की इस कंपनी को लगा झटका,ऐसे धड़ाम हुए शेयर

    अम्बानी की इस कंपनी को लगा झटका,ऐसे धड़ाम हुए शेयर

    देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अम्बानी की कंपनी को बड़ा झटका लगा है .मुकेश अंबानी की सबसे नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के दिसंबर तिमाही के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए. इस गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान कंपनी को तिमाही-दर-तिमाही शुद्ध मुनाफे में 56% का घाटा हुआ. खराब नतीजों का असर मंगलवार को कंपनी के शेयर पर भी दिखाई दिया और ये 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर कारोबार कर रहा है.

    जाने कितना हुआ घाटा

    बता दें मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही ये लाल निशान पर खुले. सुबह 9.15 बजे पर Jio Financial Share गिरावट के साथ खुला और कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसमें गिरावट बढ़ती ही गई . खबर लिखे जाने तक सुबह 10.30 बजे पर कंपनी का स्टॉक 5.19 फीसदी की गिरावट
    लेकर 252.90 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

    दरअसल सोमवार को मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था. इसमें बताया गया कि कंपनी का प्रॉफिट 668.18 करोड़ से घटकर 293.82 करोड़ रह गया. ये करीब 56 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. इसके साथ ही कपनी का रेवेन्यू भी दिसबर तिमाही में इससे पहले की सितंबर तिमाही के 608.04 करोड़ रुपये के मुकाबले करीब 32 फीसदी तक घटकर 413.61 करोड़ रुपये रह गया.

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments