रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कोलकाता में 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने का मौका मिला है। आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि, महान महत्वाकांक्षा, कुशल कार्यान्वयन। ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब है व्यापार।
ग्लोबल बिजनेस समिट में पहुंचे अंबानी.. ममता बनर्जी की शान में पढ़े कसीदे
RELATED ARTICLES


