More
    HomeHindi NewsDelhi Newsईवीएम पर साथी दलों ने छोड़ा साथ.. सिंधिया बोले-कुंभकर्णी नींद से जागे...

    ईवीएम पर साथी दलों ने छोड़ा साथ.. सिंधिया बोले-कुंभकर्णी नींद से जागे कांग्रेस

    केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ईवीएम को लेकर जो कांग्रेस सवाल उठा रही है लेकिन उसे समाजवादी पार्टी और टीएमसी की प्रतिक्रिया देखनी चाहिए। कांग्रेस को यह कब समझ आएगा कि उसने जो रास्ता अपनाया है, वह राह न देश की जनता चाहती है और वो राह न ही विपक्ष के गठबंधन के साथी चाहते हैं। अब कांग्रेस की ये हालत हो गई है कि न सिर्फ देश की जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है बल्कि इंडिया गठबंधन के साथी भी उनका हाथ छोड़ रहे हैं और उनका साथ छोड़ रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि हमें और आपको कांग्रेस को कुछ कहने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश की जनता कांग्रेस को कह रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस को बता दिया है। इंडिया गठबंधन के भीतर पार्टियां कांग्रेस से कह रही हैं कि अब तो जाग जाओ, कुंभकर्ण की नींद से।

    अभिषेक बनर्जी ने किया चैलेंज

    टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए और डेमो कर बताना चाहिए कि ईवीएम कैसे हैक हो सकती है। अगर वोटिंग के दौरान बूथ पर मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान इसकी चेकिंग की जाती है, तो ऐसे में आरोप नहीं लगाए जा सकते। उन्होंने कहा कि जो कुछ हो नहीं रहा है सिर्फ बयानबाजी हो रही है। वे चुनावों में ग्राउंड पर काम करते रहे हैं। उन्हें ईवीएम से कभी शिकायत नहीं मिली।

    जीते तो अच्छी, हारे तो बुरी : उमर

    जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जब उसी ईवीएम से 100 से अधिक सांसद चुनकर आते हैं, तब आप उस जीत को सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ही महीनों बाद आप यह नहीं कह सकते कि ईवीएम सही परिणाम नहीं दे रही है। अब चुनाव नतीजे उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments