भारत में इस वक्त महाराज ट्राफी खेली जा रही है। महाराजा ट्रॉफी में आज 17वा मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और हुबली टाइगर्स की टीम के बीच खेला गया। और इस जबरदस्त मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड्स बन गए हैं। इस मुकाबले में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन सुपर ओवर हुए और तीसरे ओवर में इस मुकाबले का नतीजा निकल सका। अंत में मनीष पांडे वाली टीम ने मुकाबला जीता।
इस अहम मुकाबले में बेंगलुरु ब्लास्टर्स की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही थी। और पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स ने 164 रन बनाए। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने भी पूरे ओवर खेलते हुए 164 रन ही बनाएं और मुकाबला टाई पर खत्म हुआ और सुपर ओवर की तरफ बढ़ा।
पहला सुपर ओवर हुआ टाई
दरअसल पहले सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 रन बनाए और बेंगलुरु को जीत के लिए 10 रन बनाने थे। लेकिन मनीष पांडे की टीम भी 10 रन ही बना पाई और स्कोर फिर लेवल हो गया।
इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर हुआ, जिसमें हुबली ने 8 रन बनाए। इस बार बेंगलुरु को जीत के हासिल करने के लिए छह गेंदों में 9 रन बनाने थे। लेकिन मयंक अग्रवाल की टीम 1 विकेट गंवाकर 8 रन ही बना पाई और दोनों टीमों का स्कोर फिर से बराबर रहा।
इसके बाद तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 1 विकेट खोकर 12 रन बनाए। हुबली की ओर से इस बार मनीष पांडे और मानवंत कुमार ने उम्दा बल्लेबाजी की ओर ओवर की आखिरी गेंद पर मैच को जीतने में सफलता हासिल की।और इस तरीके से तीसरे सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला।