अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा की स्काई फोर्स पहले वीकेंड पर तो ठीकठाक रही, लेकिन सोमवार को इसे बड़ा झटका लगा है। सोमवार को इसकी कमाई धड़ाम से गिर गई। इसकी कमाई में करीब 49 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है, जो एक्शन-ड्रामा के लिए अच्छी खबर नहीं है। वहीं कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म भी अब फ्लॉप होने की कगार पर है। 11वें दिन यह 25 लाख रुपये भी नहीं कमा पाई है।
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की चुनौती
स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड में 62.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह फिल्म पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली थी, लेकिन लगता है कि अभी यह जल्द संभव नहीं हो पाएगा। जिस तरह से चौथे दिन कमाई गिरी है, अब यह संभव नहीं लग रहा है। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये है। 31 जनवरी को शाहिद कपूर की देवा भी आ रही है, जो स्काई फोर्स की उड़ान को जमीन पर ला सकती है। स्काई फोर्स ने 24 जनवरी को ओपनिंग डे पर 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे, तो शनिवार को 22 करोड़ और रविवार 28 करोड़ तक पहुंच गई।चौथे दिन यह 6.25 करोड़ पर ही सिमट गई है।चार दिनों में अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 68.50 करोड़ रुपये हो पाया है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 88 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई
कंगना रनौत की इमरजेंसी पर अब फ्लॉप का ठप्पा लग गया है। रविवार को इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की तो सोमवार को इसकी कमाई 20 लाख रुपये तक पहुंच पाई। 60 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 11 दिनों में 16.90 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। इमरजेंसी कंगना रनौत के फिल्मी करियर के लिए एक और बड़ा झटका साबित हुई है। 10 साल में यह उनकी लगातार 11 फ्लॉप फिल्म है।