More
    HomeHindi NewsEntertainmentअक्षय की फिल्म 'सिरफिरा' ने चौंकाया.. हिंदुस्तानी 2 के यह हैं हाल

    अक्षय की फिल्म ‘सिरफिरा’ ने चौंकाया.. हिंदुस्तानी 2 के यह हैं हाल

    अक्षय कुमार की फिल्म सिरफिरा रिलीज के बाद से ही कमाई नहीं कर पा रही थी। लग रहा था कि कल्कि और हिंदुस्तानी 2 के सामने फिल्म का दम निकल गया है। पूरे हफ्ते फिल्म दर्शकों के लिए तरसती रही। सोमवार को तो इसकी कमाई में 72 प्रतिशत तक की गिरावट आई। लेकिन फिल्म ने मंगलवार को सबको चौंका दिया। इसकी कमाई 35 प्रतिशत तक बढ़ गई। इस लिहाज से देखा जाए तो अक्षय कुमार कुछ राहत महसूस कर सकते हैं। वहीं कमल हासन की फिल्म इंडियन टू ने 5.1 करोड़ की कमाई की। प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने भी लगभग इतनी ही कमाई की।

    इतनी हुई कमाई

    सिरफिरा ने सोमवार को 1.45 करोड़ कमाए थे, जबकि मंगलवार को इसकी कमाई बढक़र 1.95 करोड़ तक पहुंच गई। फिल्म अब तक 5 दिनों में 15.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 5 दिन में पूरी दुनिया में 22.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में राधिका मदान हैं और यह फिल्म सिर्फ हिंदी में ही रिलीज हुई है। परेश रावल भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इंडिया 2 वल्र्डवाइड अब तक 117.45 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। ऐसे में दोनों फिल्में अभी अपनी लागत नहीं निकाल पाई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments