अक्षय कुमार की कई फिल्में पिछले दिनों फ्लॉप हुई हैं। दो साल से अक्षय का करियर ठीक नहीं चल रहा। उन्होंने 12 फिल्में कीं जिसमें से 10 फ्लॉप रही हैं। अक्षय की ओएमजी 2 और स्त्री 2 हिट रहीं, लेकिन इन फिल्मों में वे लीड रोल में नहीं थे। ऐसे में अब उन्हें आने वाले सालों से बेहद उम्मीदें हैं। उनकी मच अवेटेड हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला रिलीज होने वाली है। इसका पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट बताई गई है। इस फिल्म में 14 साल बाद अक्षय कुमार और प्रियदर्शन एक साथ काम कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया था। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह लालटेन लिए भूत बंगला के गेट पर बैठे दिख रहे हैं।
डेढ़ साल करना पड़ेगा इंतजार
भूतिया कहानी की इस झलक में अक्षय कुमार लालटेन लेकर कहानी में खौफ पैदा करते दिख रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। मैं अपने फेवरेट प्रियदर्शन के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल 2026 को। अक्षय ने लिखा कि तब तक के लिए आप सबकी शुभकामनाएं चाहिए। इस पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट का भी जिक्र किया गया है। ये फिल्म 02-04-2026 को रिलीज होगी।
फिल्म में कई नामी कलाकार
फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल, राजपाल यादव और असरानी जैसे नामी कलाकार नजर आएंगे। फिल्मों में खौफ के साथ-साथ कॉमेडी का भी डबल डोज होगा। फिल्म में अक्षय के साथ एक्ट्रेस वामिका गब्बी नजर आने वाली हैं। बेबी जॉन के बाद वामिका अक्षय कुमार की इस फिल्म भूत बंगला में नजर आनेवाली हैं। अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई खट्टा मीठा में काम किया था।