भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को आठ रनों से हरा दिया। पहले तो भारत ने तिलक वर्मा के शतक की बदौलत एक बड़ा स्कोर बनाया और उसके बाद गेंदबाजों ने अपना काम किया और दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। भारत की जीत में अक्षर पटेल के हैरान करने वाले कैच का भी बड़ा योगदान रहा और उनके कैच ने फैंस को वर्ल्ड कप के कैच की याद दिला दी।
हवा में कूदते हुए अक्षर पटेल ने पकड़ा हैरान करने वाला कैच
दरअसल जब दक्षिण अफ्रीका की पारी का 16वा ओवर चल रहा था तब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे थे। और ऐसा लग रहा था कि अगर डेविड मिलर खेल जाते हैं तो फिर भारतीय टीम के हाथ से यह मुकाबला फिसल सकता है। और डेविड मिलर ने पंड्या की गेंद पर मिलर ने फाइन लेग की तरफ एक तेज शॉट लगाया, और वह शॉट जहां अक्षर पटेल फील्डिंग कर रहे थे वहां गया, और अक्षर पटेल ने हवा में कूदते हुए एक दमदार कैच पकड़ लिया और डेविड मिलर के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
https://x.com/Kirankumar324/status/1856770666617541042?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1856770666617541042%7Ctwgr%5E416312fccccb7708817b964b5aa258271f152463%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Faxar-patel-took-blinder-of-a-catch-on-boundary-to-dismiss-david-miller-in-3rd-t20i-156576
अब अक्षर पटेल के इस कैच को देखने के बाद फैंस को दो कैच की याद आ गई। एक कैच जो सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का विश्व कप के फाइनल में पकड़ा था, और एक कैच जो अक्षर पटेल ने उसी विश्व कप में मिचेल मार्श का पकड़ा था। यानी अक्षर पटेल हमेशा आपको फील्डिंग से मैच जितातेदिखाई देते हैं।