More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार नतीजों पर अखिलेश यादव का बयान: SIR ने किया खेल, भाजपा...

    बिहार नतीजों पर अखिलेश यादव का बयान: SIR ने किया खेल, भाजपा दल नहीं, छल है

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की हार के रुझानों के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सीधे तौर पर बीजेपी पर चुनावी प्रक्रिया में षड्यंत्र करने का आरोप लगाया और कहा कि बिहार में जो ‘खेल’ हुआ है, उसे अब अन्य राज्यों में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

    ‘SIR’ के खेल का भंडाफोड़

    अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बिहार में महागठबंधन की हार का कारण ‘SIR’ द्वारा किया गया खेल है। अखिलेश यादव ने ‘SIR’ शब्द का इस्तेमाल Special Intensive Revision (विशेष गहन पुनरीक्षण) के लिए किया है, जिसके तहत मतदाता सूचियों में सुधार और संशोधन का कार्य किया जाता है। विपक्षी दल लंबे समय से आरोप लगाते रहे हैं कि इस प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर उनके समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाते हैं।

    • उन्होंने कहा, “बिहार में जो खेल SIR ने किया है, वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है।”

    ‘PPTV’ से देंगे जवाब

    अखिलेश यादव ने बीजेपी की इस कथित ‘साजिश’ को नाकाम करने के लिए अपनी पार्टी की रणनीति का खुलासा भी किया: उन्होंने कहा, “अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे। उन्होंने ‘PPTV’ नामक अपनी नई निगरानी प्रणाली का जिक्र किया, जिसका अर्थ ‘पीडीए प्रहरी’ है। अखिलेश ने कहा, “CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।”

    सपा प्रमुख ने बीजेपी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, “BJP दल नहीं छल है।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में एनडीए को बहुमत मिल चुका है और महागठबंधन करारी हार की ओर बढ़ रहा है। अखिलेश यादव ने इससे पहले भी बिहार चुनाव के एग्जिट पोल को भ्रमित करने वाला बताते हुए बीजेपी पर नैरेटिव सेट करने के लिए चैनलों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments