उत्तर प्रदेश बीजेपी में चल रही अंदरूनी कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपना दांव चल दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा-मानसून ऑफर.. सौ लाओ, सरकार बनाओ! दरअसल यह ऑफर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्च के लिए है। पिछले दिनों उनकी नड्डा से मुलाकात हुई, लेकिन मोदी-शाह से नहीं मिल पाए। ऐसे में अखिलेश ने दांव चला है कि वे 100 विधायक ले आएं तो हम उन्हें सरकार बनाने में समर्थन करेंगे।


