उत्तर प्रदेश बीजेपी में चल रही अंदरूनी कलह के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपना दांव चल दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा-मानसून ऑफर.. सौ लाओ, सरकार बनाओ! दरअसल यह ऑफर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्च के लिए है। पिछले दिनों उनकी नड्डा से मुलाकात हुई, लेकिन मोदी-शाह से नहीं मिल पाए। ऐसे में अखिलेश ने दांव चला है कि वे 100 विधायक ले आएं तो हम उन्हें सरकार बनाने में समर्थन करेंगे।
अखिलेश यादव का मानसून ऑफर.. सौ लाओ, सरकार बनाओ!
RELATED ARTICLES