More
    HomeHindi NewsDelhi Newsअखिलेश बोले-भाजपा भी कर रही तुष्टीकरण.. चिश्ती पर भी लगाए ये आरोप

    अखिलेश बोले-भाजपा भी कर रही तुष्टीकरण.. चिश्ती पर भी लगाए ये आरोप

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि भाजपा का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम भाजपा चाहती थी वह नहीं आए। भाजपा का हर फैसला वोट के लिए होता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है। वे पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं। इस देश ने वह समय भी देखा है जब प्रशासन के गलत फैसले के कारण भारत की संस्कृति और भाईचारे के खिलाफ खाई पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी हो, नोटबंदी हो या अन्य फैसले हों, वह लोगों से कुछ न कुछ छीनने का काम करते हैं। वक्फ के माध्यम से वह यह संदेश देना चाहते हैं कि अपना वोट बैंक ठीक कर लें। वह कहते थे कि विपक्ष तुष्टीकरण की राजनीति कर रहा है, क्या वे ईद पर मोदी किट बांटकर तुष्टीकरण नहीं कर रहे हैं?

    सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने किया समर्थन, अखिलेश बोले-भाजपा ने कहलवाया

    ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन और अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा कि इस बिल के नाम पर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है, जो कि सही नहीं है। असहमति होना अलग बात है लेकिन हमारा मानना है कि जो भी बिल आए वह वक्फ की समस्त धार्मिक सम्पत्ति के हित में होना चाहिए और सरकार की मंशा भी यही है। अखिलेश ने कहा कि जो लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं, उनसे मैं यह आग्रह करूंगा कि यह गुमराह करने का समय नहीं है। सब मिलकर एक अच्छी बिल पास करवाएं। यह वक्त की जरूरत है। इस पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा किससे क्या कहलवा दे, किससे क्या करवा दे, यह भाजपा का कमाल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments