भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन का खेल खत्म हो गया है और भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अब तक अपने आप को बचाया हुआ है। क्योंकि भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती फ़ॉलो फॉलो ऑन से बचने की थी। और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप सिंह की दमदार और बहादुर भरी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने फॉलो ऑन बचा लिया है।
भारतीय टीम ने नौ विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं 252 रन
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। इस वक्त जसप्रीत बुमराह 10 और आकाशदीप सिंह 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 193 रन पीछे है और कल के दिन भी ब्रिस्बेन के मैदान पर भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
इससे पहले भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेली। इन दोनों की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने संघर्ष किया और भारतीय टीम इस स्थिति तक पहुंच सकी है कि यहां से भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को ड्रा करने के करीब पहुंच गई है।