Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessअकासा एयरलाइन अब भरेगी इंटरनेशनल उड़ान,जाने कबसे शुरू होगी फ्लाइट ?

अकासा एयरलाइन अब भरेगी इंटरनेशनल उड़ान,जाने कबसे शुरू होगी फ्लाइट ?

भारत के बिगबुल नाम से मशहूर रहे राकेश झुनझुनवाला का ड्रीम प्रोजेक्ट अकासा एयरलाइन अब इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार है। प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन अकासा एयर अब इंटरनेशनल उड़ान शुरू करने वाली है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई को दोहा से जोड़ने वाली पहली उड़ान के साथ 28 मार्च को अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करेगी। बता दें कि यह 19 महीना पुरानी एयरलाइन है। इस एयरलाइन ने अगस्त 2022 से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की थी।

सप्ताह में चार उड़ान

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि 28 मार्च, 2024 से अकासा एयर सप्ताह में चार नॉन स्टॉप उड़ानें संचालित करेगी, जो मुंबई को दोहा से जोड़ेगी, जिससे कतर और भारत के बीच हवाई संपर्क बढ़ेगा। अकासा एयर के संस्थापक और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि कतर में इसका प्रवेश एयरलाइन के ग्रोथ के अगले चरण का प्रतीक है।

कितने देना होगा किराया

मिली जानकाती के मुताबिक एयरलाइन वर्तमान में 23 बोइंग 737 मैक्स विमान संचालित करती है। बता दें कि अक्टूबर 2023 में अकासा एयर को सरकार से रियाद, जेद्दा, दोहा और कुवैत के लिए उड़ानों की मंजूरी मिली थी।इंटरनेशनल उड़ानों के लिए बुकिंग अब अकासा एयर की वेबसाइट www.akasaair.com, एंड्रॉइड और आईओएस ऐप के अलावा कई प्रमुख ओटीए के माध्यम से कर सकते हैं। कंपनी आने-जाने का कुल मिलाकर 29012 रुपये चार्ज करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments