महायुति के नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस की तो पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वे मंत्री बनेंगे। शिंदे बोले शाम तक रुक जाईए, तय कर लेंगे। तभी अजित पवार बोले-मैं तो शपथ लेने वाला हूं। इस पर शिंदे तपाक से बोले-दादा सुबह भी ले लेंगे और शाम को भी ले लेंगे। यह बोलते ही सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे।
अजित बोले-मैं तो शपथ लेने वाला हूं, शिंदे तपाक से यह बोले, लगे ठहाके
RELATED ARTICLES