More
    HomeHindi NewsDefenceमोदी 3.0 में साथ नहीं होंगे अजीत डोभाल.. नया एनएसए तलाशना बड़ा...

    मोदी 3.0 में साथ नहीं होंगे अजीत डोभाल.. नया एनएसए तलाशना बड़ा सिरदर्द

    नरेंद्र मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली तो एक खास चेहरा सबकी नजरों में आया जो कि सुर्खियां बना। वह नाम था अजीत डोभाल का। जासूसी के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम, जिसने पाकिस्तान नीति को मुकम्मल बनाकर आतंकवाद के फन को कुचलने में मदद की। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद शांति स्थापित कर अपना लोहा मनवाया। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक में अपनी भूमिका निभाकर कई आतंकवादियों को जहन्नुम तक पहुंचाया, वह अजीत डोभाल अब मोदी 3.0 में उनके साथ नहीं होंगे। माना जा रहा है कि 3 जून को अजीत डोभाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है। उन्होंने तभी मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पद पर बने रहने पर अनिच्छा जताई थी। अब सरकार के लिए नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) तलाशना किसी सिरदर्द से कम नहीं है।

    अब इन नामों की चर्चा

    खुफिया ब्यूरो के पूर्व निदेशक और तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी के एनएसए बनने की चर्चा है। एस जयशंकर का नाम भी एनएसए के लिए उछला था लेकिन अब वे विदेश मंत्री बन चुके हैं। अब देखना होगा कि मोदी किसे एनएसए नियुक्त करते हैं। वैसे एनएसए प्रधानमंत्री के विवेक पर काम करते हैं। उनका काम देश के आंतरिक और बाहरी खतरों से प्रधानमंत्री को अवगत कराना है। एनएसए सरकार की ओर से रणनीतिक और संवेदनशील मुद्दे देखता है। एनएसए सभी खुफिया एजेंसियों से सूचना प्राप्त कर उन्हें प्रधानमंत्री के समक्ष रखता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments