पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात के नवानगर का अगला जामसाहब घोषित किया गया है। नवानगर के महाराजा जामसाहब शत्रुशल्यसिंह महाराज ने बयान जारी कर यह ऐलान किया। नवानगर (जामनगर) रियासत की परंपरा रही है कि वारिस को जामसाहब घोषित किया जाता है। भारत के लिए 15 टेस्ट और 53 वनडे खेल चुके जडेजा शाही जामनगर परिवार के वंशज हैं।
अजय जडेजा नवानगर के अगले जामसाहब बने.. तत्कालीन महाराजा ने किया ऐलान
RELATED ARTICLES


