उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर के किच्छा में निर्माणाधीन एम्स का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस पूरे क्षेत्र में एम्स की मांग लंबे समय से थी और यहां इसकी जरूरत भी थी। हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसका अनुरोध किया और उन्होंने हमारी मांग को गंभीरता से लिया और यहां एम्स की मंजूरी दी गई। सीएम ने कहा कि काम बहुत तेजी से चल रहा है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।
7.98 लाख पात्र किसानों के खातों में आए 169 करोड़
पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत उत्तराखंड के 7.98 लाख पात्र किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 169 करोड़ रुपये की धनराशि पिछले दिनों हस्तांतरित की गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारी सरकार किसानों के जीवन स्तर को सुधारने एवं कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।