More
    HomeHindi Newsडोईवाला पहुंचे कृषि वैज्ञानिक, किसानों को दिए पैदावार बढ़ाने के टिप्स

    डोईवाला पहुंचे कृषि वैज्ञानिक, किसानों को दिए पैदावार बढ़ाने के टिप्स

    उत्तराखंड कृषि विभाग लगातार किसानों की फसलों को आधुनिक व पैदावार बढ़ाए जाने को लेकर प्रयास कर रहा है। ओर देहरादून जनपद में ब्लॉक स्तर पर कैम्प लगाकर किसानों को फशलों की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कृषि विभाग के वैज्ञानिक व डॉक्टर कैम्प में पहुंच किसानों की समस्याओं को सुन उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। डोईवाला के बुल्लावाला गांव में भी आतमा परियोजना के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी के वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि सम्बंधित महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ए.एन. शर्मा व डॉ संजय राठी ने कहा कि बरसात के मौसम में गन्ने व धान की फसल में अधिकांश कीट पतंगे फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिसके उपाय समय पर किया जाना जरूरी है, ऐसी महत्त्वपूर्ण जानकारीयां किसानों को दी गयी है। फसलों की पैदावार बढ़ाये जाने के साथ मिट्टी की उर्वरकता बढ़ाये जाने के बारे में भी किसानों को बताया गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments