More
    HomeHindi Newsमहाराष्ट्र के लिए हानिकारक है आघाड़ी.. सीएम धामी ने उद्धव को दी...

    महाराष्ट्र के लिए हानिकारक है आघाड़ी.. सीएम धामी ने उद्धव को दी यह नसीहत

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के मुंबई में नालासोपारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजन नाईक व वसई विधानसभा से श्रीमती स्नेहा दुबे पंडित के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के लोगों का एक मात्र उद्देश्य है विभाजनकारी और तुष्टिकरण से प्रेरित सोच को बढ़ावा देना। यह दल केवल देश के विकास में बाधक है। इन पार्टियों का जनकल्याण से नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से सरोकार है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी जनता महाविकास आघाड़ी को नकारते हुए महायुति गठबंधन को विजयश्री प्रदान करने जा रही है।

    बालासाहब के विचारों को आत्मसात करें उद्धव ठाकरे

    सीएम धामी ने कहा कि उद्धव ठाकरे को बाला साहब ठाकरे जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उद्धव ठाकरे राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए उन लोगों के साथ जा मिले जिन्होंने प्रभु श्री राम को काल्पनिक बताया था। सीएम धामी ने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए कांग्रेस पार्टी वक्फ बोर्ड के माध्यम से लोगों की जमीन हड़प रही है। महाअघाड़ी गठबंधन भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवादी सोच से ग्रस्त है। भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूर्ण करने हेतु प्रतिबद्ध है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments