More
    HomeSportsBGT Seriesविराट के बाद अब बुमराह से भिड़ गए कॉन्सटास, ख्वाजा को भुगतना...

    विराट के बाद अब बुमराह से भिड़ गए कॉन्सटास, ख्वाजा को भुगतना पड़ा नुकसान

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा जसप्रीत बुमराह की गेंद का एक बार फिर से शिकार बन गए हैं, सिर्फ 2 रन बनाकर ख्वाजा पवेलियन लौट गए।

    लेकिन सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास एक बार भारतीय कप्तान बुमराह से भिड़ गए हैं। दरअसल दिन का आखिरी ओवर चल रहा था बुमराह अपने रनअप के लिए जा रहे थे तभी उस्मान ख्वाजा के साथ उनकी कुछ बातचीत हुई और सामने से सैम कॉन्सटास ने बुमराह को कुछ कहा,जिसके बाद बुमराह गुस्सा हो गए और वह चलकर कॉन्सटास के पास गए। मामला पूरी तरह से गर्म हो गया था, उसकी अगली ही गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया और उसके बाद बुमराह का सेलिब्रेशन देखने लायक था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments