More
    HomeHindi Newsदेशभर में 25 लाख किलोमीटर घूमे, तब हर घर में पहुंचाया योग...

    देशभर में 25 लाख किलोमीटर घूमे, तब हर घर में पहुंचाया योग : रामदेव

    अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 पर योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि ये सच है कि योग युगों-युगों से था। भगवान ने हमें निमित बनाया कि हम 25 लाख किलोमीटर देशभर में घूमे और हर घर में जन-जन तक योग पहुंचाया। योग के प्रति एक आदर हुआ है। एक तरफ हमारे पूर्वजों के ज्ञान की विरासत को लाभ मिला है तो दूसरी तरफ योग से दुनिया को भी लाभ मिला है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments