भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में जिंबॉब्वे की टीम ने भारत की टीम को हरा दिया है। जिंबॉब्वे की टीम ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 116 रन भी बनाने नहीं दिए। इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से रवि बिश्नोई ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर चार सफलता हासिल की।
लेकिन अगर देखा जाए तो रवि बिश्नोई की शानदार गेंदबाजी के ऊपर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब इस हार के बाद भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
जिंबॉब्वे के खिलाफ हार के बाद रवि बिश्नोई ने कहा कि “हम बल्लेबाजी के दौरान अच्छा नही कर सके। हमारे बल्लेबाज साझेदारी नहीं कर पाए और इसका असर देखने को मिला। अगर 20-30 रन की साझेदारी हुई होती तो कहानी अलग हो सकती थी। सीनियर खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी हमें सौप दी है और अब हमारा दायित्व है कि हम टीम को आगे लेकर जाएं। हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं।