Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsछोटी सी स्कूल में पढ़कर पहले बने डॉक्टर,फिर IAS, पढ़े दिलचस्प है...

छोटी सी स्कूल में पढ़कर पहले बने डॉक्टर,फिर IAS, पढ़े दिलचस्प है सफलता की ये कहानी

देश की सबसे कठिन परीक्षा अगर कोई है तो वह यूपीएससी ही है। इस परीक्षा को उम्मीदवार हिमालय जितनी कठिन मानते हैं। इस परीक्षा में सफलता हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होता है वो बेहद ख़ास होता है। आज हमारी सफलता की कहानी एक ऐसे ही होनहार नागार्जुन गौड़ा के बारे में है जिन्होंने अपनी काबिलियत से आईएएस बनने तक का सफर तय किया।

कौन है नागार्जुन गौड़ा ?

नागार्जुन गौड़ा कर्नाटक के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं। आईएएस अधिकारी नागार्जुन गौड़ा को कई वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, फिर भी उन्होंने कभी भी उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोका। आईएएस अधिकारी नागार्जुन गौड़ा ने अपने गांव के एक निजी सामुदायिक स्कूल में पढ़ाई के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

डॉक्टर से आईएएस अफसर तक

नागार्जुन गौड़ा ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। वह मूल रूप से एक डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि वह एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं।नागार्जुन गौड़ा ने एक अस्पताल में रेजिडेंट के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान यूपीएससी आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू की। आईएएस अधिकारी नागार्जुन गौड़ा ने अपनी मेडिकल जिम्मेदारियों के साथ-साथ आईएएस परीक्षा की तैयारी करते हुए यूपीएससी परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की।

2018 में बने आईएएस

साल 2018 यूपीएससी परीक्षा में नागार्जुन गौड़ा ने प्रभावशाली AIR 418 हासिल किया। आईएएस नागार्जुन गौड़ा वर्तमान में मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। आईएएस नागार्जुन गौड़ा की शादी आईएएस सृष्टि देशमुख से हुई है। इस लोकप्रिय आईएएस जोड़े ने पिछले साल अप्रैल में शादी की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments