More
    HomeHindi Newsटेस्ट में रनों का अंबार लगाने के बाद अब वनडे में भी...

    टेस्ट में रनों का अंबार लगाने के बाद अब वनडे में भी मिलेगी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को जगह

    साल 2023 में भारतीय टीम ने एक बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका दिया और उस खिलाड़ी ने सबसे पहले तो अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया और उसके बाद यह खिलाड़ी लगातार परवान चढ़ता गया। इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जिन्होंने साल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत है और अब व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने वाला है।

    इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बैकअप ओपनर के तौर पर मिलेगा जायसवाल को मौका

    अगले महीने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई रवाना होना है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसके लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है। और अब खबर आ रही है की यशस्वी जायसवाल को वनडे सीरीज में बैकअप ओपनर के तौर पर टीम में चुना जाएगा। यानी रोहित शर्मा, शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे और अगर इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई चोटिल हो जाता है तो यशस्वी जायसवाल बैकअप के तौर पर तैयार रहेंगे।

    आपको बता दें यशस्वी जयसवाल भारत के लिए दो फॉर्मेट में खेल चुके हैं। और दोनों ही फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैम और अब उम्मीद है कि अगर उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो जायसवाल टेस्ट और T20 की तरह ही वनडे फॉर्मेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments