जून माह में वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होने वाले T20 विश्व कप से पहले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने संजू सैमसन को लेकर बड़ा बयान दिया है। संजू सैमसन को लेकर हरभजन सिंह ने कहा है कि t20 विश्व कप की टीम में संजू सैमसन शामिल होने चाहिए और रोहित शर्मा के बाद T20 फॉर्मेट के कप्तान भारतीय टीम के संजू सैमसन ही होने चाहिए।
संजू सैमसन को बनाना चाहिए T20 टीम का कप्तान
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए संजू सैमसन को कप्तान बनाए जाने की बात कही है।
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि “यशस्वी जयसवाल की पारी इस बात का प्रमाण है कि फॉर्म टेंपरेरी और क्लास परमानेंट होता है। और कीपर बल्लेबाज़ के बारे में कोई बहस नहीं होनी चाहिए। संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए और रोहित के बाद भारत के लिए अगले टी20 कप्तान के रूप में भी तैयार किया जाना चाहिए। कोई शक?