कुछ ही दिनों पहले इंग्लैंड की टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उसके बाद से लगातार कई तरह की अफवाहें आदिल रशीद को लेकर भी उठ रही थी कि आदिल रशीद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं। लेकिन अब आदिल रशीद ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है और उनका आगे क्या प्लान है इसको लेकर भी अपनी बात कही है।
मेरा रिटायरमेंट का फिलहाल कोई भी प्लान नहीं है: आदिल रशीद
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत करते हुए आदिल रशीद ने कहा कि “मैंने अभी रिटायरमेंट बारे में नहीं सोचा है। मेरी कोशिश खेलते रहना, इसका लुत्फ उठाना, फिट रहना, अच्छी गेंदबाजी करना, जीत में योगदान देने की है। चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप जीतना यही मेरा लक्ष्य है।
आपको बता दें फरवरी माह में पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। आदिल रशीद का पहला लक्ष्य इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है उसके बाद t20 विश्व कप भी 2026 में भारत में होना है। आदिल रशीद की कोशिश रहेगी कि वो उस वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा रहे और वह वर्ल्ड कप भी रशीद जीतना चाहते हैं।
आपको बता दें साल 2019 में इयोन मोर्गन की कप्तानी में जब इंग्लैंड ने अपनी घरेलू सरजमीं पर वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें आदिल रशीद की अहम भूमिका थी। आदिल रशीद ने अच्छी गेंदबाजी की थी जिसकी बदौलत कहीं ना कहीं इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी।