Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsपिता की मौत के बाद माँ ने संभाला परिवार,बड़ी बहन को अफसर...

पिता की मौत के बाद माँ ने संभाला परिवार,बड़ी बहन को अफसर बनाने छोटी बहन ने पढ़ाया ट्यूशन

सफलता सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि सामूहिक प्रयासों का परिणाम होती है। इस बात को हकीकत में बदल कर दिखाया है मुजफ्फरपुर के एक परिहार की बेटियों ने। इस परिवार की बेटियों ने संघर्षो से लेकर सफलता तक का रास्ता अपनी दम पर ही तय किया है। ये कहानी है बगहा नगर के नरईपुर की निकिता की जो अब अफसर बन गई है। निकिता ने कड़ी मेहनत कर एपीओ यानी कि सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा पास कर ली है।

पिता का बचपन में हुआ निधन,माँ ने उठाई जिम्मेदारी

निकिता के पिता का बचपन में ही निधन हो गया था। इसके बाद निकिता की माँ ने सात बच्चियों का पालन पोषण किया। सात बच्चियों में छठे नबर की निकिता की प्रारभिक पढ़ाई नगर के नरईपुर में ही हुई इसके बाद निकिता ने एसकेजे लॉ कॉलेज मुजफ्फरपुर से पाच वर्षीय बीए एलएलबी की पढ़ाई की उसके बाद छोटी बहन विभा एवं चचेरे भतीजे दीपक के सहयोग न्यायिक परीक्षा की तैयारी करने इलाहाबाद पहुंची। निकिता बचपन से पढ़ाई में बहुत अच्छी थी, यहां पढ़ाई में छोटी बहन ने पूरा सहयोग किया और छोटी बहन की मदद से निकिता परीक्षा की तैयारी के दौरान का खर्च उठाया।

6 साल बाद मिली सफलता

निकिता के लिए सफलता का सफर बहुत बड़ा रहा है। छह वर्षों तक लगातार मेहनत के बाद 2023 में निकिता ने बीपीएससी की ओर से आयोजित एपीओ की परीक्षा पास की उन्होंने पढ़ाई के लिए एक तय शेड्यूल बनाकर तैयारी की. सफलता हासिल होने क बाद निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय का सफलता उसने अपनी मां, छोटी बहन विभा, चचेरे भतीजे दीपक सहित अपने सभी च बहनों एवं बहनोई को दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments