पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच रावलपिंडी के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान की टीम को उन्हीं के घर में घुसकर 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी है पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश की टीम के सामने 30 रनों का लक्ष्य रखा था जवाब में बांग्लादेश की टीम ने बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 12 अंक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल कर लिए
बांग्लादेश के खिलाफ इस करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में काफी नुकसान हुआ है पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद आंठवे स्थान पर पहुंच गई है।
अंक तालिका में सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम एक तरफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के सपने देख रही थी। तो वहीं उन सपनों को एक करारा झटका बांग्लादेश की टीम ने दिया है। क्योंकि बांग्लादेश की टीम ने एक तरफ़ा अंदाज में पाकिस्तान की टीम को हराया है। पाकिस्तान की टीम के इस वक्त सिर्फ 22 अंक हैं। पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं जिनमें से 2 में टीम को जीत मिली है और 4 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर भारत की टीम बनी हुई है।