अक्षय कुमार अपनी शानदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि जब उन्होंने फिल्म छावा में औरंगजेब का रोल किया तो सब उनके दीवाने हो गए। यह शानदार एक्टर अब बॉलीवुड में सिक्का जमाने के बाद साउथ की तरफ बढ़ रहे हैं। एक्टर प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली वुमन सुपरहीरो फिल्म महाकाली के साथ वे अपना तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं। खबर है कि अक्षय को इस हाई-ऑक्टेन फिल्म में एक स्पेशल रोल मिला है। हालांकि अभी यह यह पता नहीं चल पाया है कि वह हीरो बनेंगे या फिर विलेन। अक्षय खन्ना भी महाकाली में काम के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
महाकाली में अक्षय खन्ना
फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है लेकिन पर्दे के पीछे की बातें सामने आ रही हैं। महाकाली अभी भी प्री-प्रोडक्शन में है, जिसके मेकर प्रशांत वर्मा और डायरेक्टर पूजा अपर्णा कोल्लुरु कलाकारों और बाकी चीजों को तय करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे हैं। प्रशांत इस बात को लेकर खास एक्साइटेड हैं कि वह किसे लीड रोल में लेना चाहते हैं। यह उनकी पहली वुमन सुपरहीरो फिल्म होगी और इसके लिए एक खास टीम की जरूरत है। उम्मीद है कि जल्द सारी चीजें तय हो जाएंगी और फिल्म आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी। सुपरहीरो फें्रचाइजी को आगे बढ़ाते हुए देवी काली पर बेस्ड फिल्म महाकाली इसका तीसरा पार्ट है।