भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले निजी कारण का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। बाद में ज्ञात हुआ कि विराट कोहली पिता बनने वाले हैं इस वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया और इसमें कोई बुरी बात नहीं है।
लेकिन भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को विराट कोहली का ब्रेक लेना शायद पसंद नहीं आया है। और अब सुनील गावस्कर विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज के ब्रेक लेने पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के आईपीएल खेलने को लेकर कहा की ” क्या वो खेलेंगे? कुछ कारण के लिए वह नहीं खेल रहे, शायद हो सकता है कि आईपीएल के लिए भी ना खेलें।
अगर सुनील गावस्कर के इस बयान को ध्यान से देखा जाए तो इससे साफ झलक रहा है कि सुनील गावस्कर को कहीं ना कहीं विराट कोहली से जलन दिखाई दे रही है। क्योंकि अगर कोई खिलाड़ी निजी कारण की वजह से ब्रेक लेता है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। और अब जब वह कारण खत्म हो चुका है तो विराट कोहली आईपीएल में खेलेंगे तो इसमें बुराई क्या है।