भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें T20 मुकाबले में भारत ने एकतरफ़ा अंदाज में इंग्लैंड की टीम को 150 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है और पांच मैचों की T20 श्रृंखला को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में जहां बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा छाए रहे तो वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल की और 25 रन देकर तीन सफलता हासिल की।
चक्रवर्ती, दुबे और अभिषेक शर्मा ने हासिल किए दो-दो विकेट
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांचवें T20 मुकाबले में 9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए थे और 248 रनों की चुनौती इंग्लैंड की टीम के सामने रखी थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 97 रनों पर ऑल आउट हो गई है। इंग्लैंड की टीम की ओर से फिल साल्ट ने सर्वाधिक 23 गेंद में 55 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बेथल ने 10 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के 9 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन सफलता हासिल की। शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा ने भी दो दो विकेट हासिल किये।
भारत की यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. उसकी सबसे बड़ी जीत फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रन से है. वहीं इंग्लैंड को इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी. इससे पहले भारत ने ही उसे 2012 में कोलंबो में 90 रन से पीटा था.